राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया दुख
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश प्रभावित लोगों के साथ खड़ा है।
राष्ट्रपति ने एक्स पोस्ट में कहा, “अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बारे में जानकर मैं बहुत दुखी हूं। यह एक हृदय विदारक आपदा है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं। इस अवर्णनीय दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।”
उपराष्ट्रपति ने एक्स पोस्ट में कहा, “अहमदाबाद में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने हमें एक विनाशकारी मानवीय त्रासदी का सामना करने पर मजबूर कर दिया है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं। दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ एकजुटता से खड़ा है।”
डीजीसीए के अनुसार, विमान में 232 यात्री और 10 क्रू सदस्य सवार थे। राहत और बचाव कार्य जारी हैं और प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार