प्रधानमंत्री 6 जून को चिनाब ब्रिज का करेंगे उद्घाटनः डॉ. जितेंद्र सिंह

-दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल

जम्मू, 3 जून (हि.स.)। केंद्रीय अंतरिक्ष विभाग के मंत्री व प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 जून को दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल, चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। यह पुल जम्मू और कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेलवे लिंक परियोजना का हिस्सा है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी 6 जून को चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे जो नए भारत की ताकत और दूरदर्शिता का गौरवशाली प्रतीक है। दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल, शक्तिशाली चिनाब ब्रिज जम्मू और कश्मीर में ऊंचा खड़ा है। यह उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेलवे लिंक का हिस्सा है। यह पुल प्रकृति की सबसे कठिन परीक्षाओं का सामना करने में सक्षम है।

पुल के बारे में अधिकृत तौर पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसकी ऊंचाई 359 मीटर है जो पेरिस के एफिल टॉवर से भी अधिक है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है और यह 250 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से चलने वाली हवाओं को झेलने में सक्षम है। यह एक स्टील ब्रिज है और इसके निर्माण में लगभग 30,000 मीट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है। यह न्यू इंडिया की भावना को भी दर्शाता है कि जो यह कल्पना और संकल्प करता है, उसे हासिल करता है।

चिनाब रेलवे ब्रिज, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज कटरा-से-संगलदान खंड का हिस्सा होगा जो कटरा के माध्यम से नई दिल्ली को सीधे कश्मीर से जोड़ेगा। जम्मू और कश्मीर के रियासी जिला स्थित चिनाब ब्रिज नदी तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इंजीनियरिंग का एक चमत्कार है। यह इतिहास में पहली बार आधिकारिक तौर पर कश्मीर घाटी को रेल के माध्यम से शेष भारत से जोड़ेगा।

----

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर