विश्व क्लबफुट दिवस पर सिरसा के नागरिक अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

सिरसा, 3 जून (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत विश्व क्लबफुट दिवस पर मंगलवार को सिरसा के नागरिक अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान उप सिविल सर्जन (आरबीएसके) डॉ. संदीप सिंह ने बताया कि यह आयोजन क्लबफुट (जन्मजात टेढ़े पांव) से ग्रस्त बच्चों को समय पर उपचार उपलब्ध करवाने और जन जागरूकता फैलाने हेतु किया गया है।
इस अवसर पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप सिंह और डॉ. भरत भूषण ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों के साथ संवाद कर सकारात्मक एवं सहयोगी वातावरण बनाने पर बल दिया। उन्होंने माता-पिता को अपने बच्चों के समुचित विकास में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल बैनीवाल व फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विनोद जांगड़ा द्वारा क्लबफुट से ग्रसित 19 बच्चों की चिकित्सीय जांच कर पीओपी लगाई गई और उनके इलाज की प्रक्रिया शुरू की गई। साथ ही अभिभावकों को बच्चों की देखभाल, उपचार पद्धति और सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया।
डीईआईसी प्रबंधक डॉ. अंकुर कटारिया ने बताया कि आरबीएसके कार्यक्रम के तहत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों में जन्मजात बीमारियों की प्रारंभिक जांच एवं नि:शुल्क उपचार करवाया जाता है। इसके अंतर्गत क्लब फुट के अलावा ’दिल की बीमारी, मोतियाबिंद, भेंगापन, क्लबफुट, रेटिनोपैथी ऑफ प्री मैच्योरिटी (आरओपी), कटे होंठ व तालुआ सहित अन्य बीमारी का इलाज शामिल है। डॉ. कटारिया ने यह भी बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में क्लब फुट से ग्रस्त 22 बच्चों की पीओपी, 10 बच्चों की टेनोटोमी सर्जरी और 18 बच्चों को ब्रेसिस प्रदान किए गए। यह समस्त उपचार इम्पैनल्ड अस्पतालों में पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध है। मित्रता क्लिनिक के जिला परामर्शदाता कमल कक्कड़ द्वारा 10 से 19 वर्ष के किशोरों की काउंसलिंग भी की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma