जींद में एक करोड़ की लागत से तैयार होगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, मिलेगा शुद्ध पेयजल

जींद, 9 जुलाई (हि.स.)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंडल नरवाना के कार्यकारी अभियंता गुरमीत सिंह ने बुधवार को जलघर दबलैन में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गांव दबलैन में हर घर तक साफ, स्वच्छ व पर्याप्त मात्रा में पेयजल पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा करीब एक करोड़ की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। जिसका कार्य सितंबर माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस मौके पर उपमंडल अभियंता कुलदीप कोहाड व कनिष्ठ अभियंता तरसेम सिंह, कनिष्ठ अभियंता मंजीत काला, बीआरसी सुरेंद्र कुमार व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने पहुचे कार्यकारी अभियंता गुरमीत सिंह ने बताया कि बहुत जल्द ही दबलैन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा और गांव को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। विभाग का प्रयास हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का है। इसके लिए उपभोक्ताओं की आवश्यकतानुसार गांव की जरूरत के मुताबिक सभी गांव में पाइप लाइन, बूस्टर, टयूब्वैल, जलघर का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके लिए समय-समय पर ग्राम पंचायत व ग्राम जल एवं सीवरेज समिति से संपर्क करके उनकी डिमांड ली जा रही है।

नरवाना, उझाना व उचाना के हर घर तक जल पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा कई प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं। उन्होने उपमंडल अभियंता कुलदीप कोहाड व कनिष्ठ अभियंता तरसेम सिंह को ट्रीटमेंट प्लांट से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्लांट के कार्य को शीघ्र पूरा करे। इस मौके पर उपमंडल अभियंता कुलदीप कोहाड ने जलघर में कार्यरत कर्मचारियों को ड्यूटी से संबंधित निर्देश दिए व कहा कि दबलैन में पानी की सप्लाई समय पर होनी चाहिए व किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत कनिष्ठ अभियंता से बात करके उसका समाधान करवाना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर