रायपुर : देह व्यापार संचालित करने वाले 11 आरोपि‍त गिरफ्तार

रायपुर, 12 फरवरी (हि.स.)। शहर के तेलीबांधा और सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के होटलों में संचालित हो रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई में विदेशी युवतियों को भी देह व्यापार में लाने की पुष्टि हुई है।

गिरफ्तार आरोप‍ितों में रवि ठाकरे (55) निवासी आर.डी.ए. कालोनी बोरियाखुर्द रायपुर, जागेन्द्र उके उर्फ मोहन (29) निवासी हनुमान नगर गुढ़ियारी रायपुर, बृजेश साहा (35) निवासी अम्बिकापुर सरगांव हाल पता कमल विहार सेक्टर-7 रायपुर, मोह. साजिद (28) निवासी ग्राम सेमरिया जिला -चतरा हाल पता संतोषी नगर रायपुर, दिनेश लिलवानी (30) निवासी देवपुरी रायपुर, शेख इमरान (34) निवासी सलानी नगर गली नं. -3 संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर, अमित सोनी (28) निवासी पुरानी बस्ती रायपुर, रमेन्द्र पाठक (32) निवासी रायपुरा सत्यम विहार डीडी नगर रायपुर, शेख नूरूल हक (49) निवासी चौरसिया कालोनी टिकरापारा रायपुर, दुर्गेश पनागर (25) निवासी रविदास नगर थाना सिटी कोतवाली कवर्धा, जुगल कुमार राय (39) पता दमदमा पोस्ट नहाटा थाना गोपाल नगर नार्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल। हाल पता अशोक नगर ट्रांसफार्मर गुढ़ियारी रायपुर।

पुलिस के मुताबिक, 5-6 फरवरी 2025 की रात तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक कार दुर्घटना के बाद पुलिस ने कार सवार विदेशी युवती और एक वकील आरोपि‍त से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि, वह उज्बेकिस्तान की निवासी है और जो जुगल कुमार के बुलाये जाने पर देह व्यापार हेतु मुंबई से रायपुर आकर एक होटल में रुकी थी। आरोपि‍त भावेश आचार्य (लोक अभियोजक डीआरआई) ने यह भी स्वीकार किया कि, उसने जुगल कुमार से संपर्क कर इस विदेशी युवती को बुलाया और इसके बदले 27 हजार रुपये का भुगतान किया।

आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें तेलीबांधा थाना पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को शामिल किया गया। संयुक्त टीम ने देह व्यापार से जुड़े रवि ठाकरे और जागेंद्र उके उर्फ मोहन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे लाेकंटाे (Locanto) ऐप के जरिए ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें और रेट भेजते थे। इसके बाद बृजेश साहा, मोह. साजिद, दिनेश लिलवानी, शेख इमरान, अमित सोनी, रमेन्द्र पाठक, शेख नूरूल हक और दुर्गेश पनागर को गिरफ्तार किया गया।

जुगल कुमार घटना के बाद से फरार हो गया था और पश्चिम बंगाल में छिपा था, जिसे रायपुर पुलिस की टीम ने 24 परगना पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने तेलीबांधा थाना में अपराध क्रमांक 89/25 धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत केस दर्ज किया गया। सरस्वती नगर थाना में भी अपराध क्रमांक 22/25 धारा 4, 5, 7 के तहत जुगल कुमार, रवि ठाकरे और जागेंद्र उके के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

आरोप‍ित जुगल कुमार, रवि ठाकरे एवं जागेन्द्र उके उर्फ मोहन द्वारा अन्य राज्यों से कुछ अन्य युवतियों को रायपुर बुलाकर थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित एक होटल में देह व्यापार कराया जा रहा था, जिस पर तीनों आरोपितों के विरुद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 22/25 धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है, इस मामले में भी आरोपितों की गिरफ्तारी की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

   

सम्बंधित खबर