सोनीपत: टूटी सड़क पर कफन डाल जताया विरोध, कार्रवाई की मांग

सोनीपत, 12 जुलाई (हि.स.)। टूटी सड़कों और जलभराव की समस्या

को लेकर जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने विरोध जताया। मुरथल स्थित बियर फैक्ट्री के

सामने जर्जर हाल सड़क पर शनिवार को कफन डालकर फूल चढ़ाए गए और सड़क की अंत्येष्टि करते

हुए प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए।

बड़वासनिया ने कहा कि सड़क निर्माण

में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिससे सड़क बनते ही टूटने लगी। एक बारिश से

ही हालत बदतर हो गई और जगह-जगह गड्ढे बन गए, जिससे रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। सफाई

के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन पानी निकासी का कोई इंतजाम नहीं किया गया।

फैक्ट्री के सामने जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे मजदूरों और आम लोगों को भारी

परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मजदूर यूनियन के प्रधान अनिल सैनी

ने बताया कि जलभराव की शिकायतें कई बार अधिकारियों को दी जा चुकी हैं, पर कोई समाधान

नहीं हुआ। पीडब्ल्यूडी द्वारा निकासी के लिए नल नहीं डाले गए, जिससे पानी फैक्ट्री

के अंदर तक पहुंच रहा है और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। दूसरी फैक्ट्री के मालिक

ने निकासी रोक दी है, जिससे स्थिति और बिगड़ गई है। जिला पार्षद और मजदूरों ने चेतावनी

दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो मजबूरन सड़क जाम किया जाएगा। विरोध कार्यक्रम

में प्रदीप, संदीप, कुलदीप, राजवीर, महेश, सुमित्रा, कविता, राजू, सुरेश आदि शामिल

रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर