पंजाब में जिला परिषद व ब्लॉक समिति के लिए मतदान, बैलेट पेपर से डाले जा रहे वोट
- Neha Gupta
- Dec 14, 2025
चंडीगढ़, 14 दिसंबर । पंजाब में रविवार को जिला परिषद तथा ब्लॉक समिति चुनाव के लिए मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। मतदान प्रक्रिया शाम 4:00 बजे तक चलेगी। पंचायती राज संस्थाओं के इस चुनाव के लिए मतदान ईवीएम के बजाए बैलेट पेपर से हो रहे हैं। पंजाब के सीमावर्ती जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
राज्य में 347 जिला परिषदों और 2838 ब्लॉक समिति सीटों के लिए कुल 9775 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए पुलिस तथा सिविल प्रशासन के करीब एक लाख कर्मचारियों को तैनात किया है। इस चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी अपने-अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने अमृतसर के खासा और खुरमानियाँ में ब्लॉक समिति व जिला परिषद के चुनाव प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। यहां दो प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह गलत छपे हुए थे। इन सीटों पर चुनाव का ऐलान बाद में किया जाएगा। राज्य के तलवंडी साबो में भी एक मतदान केंद्र पर सुबह करीब 1 घंटे तक मतदान प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। यहां प्रत्याशियों की मांग पर दूसरा बैलट बॉक्स मंगवाने के बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई है। इस चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी दावा कर चुकी है कि राज्य में 340 पंचायत समिति उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज सुबह जहां मतदान केंद्रों का दौरा किया। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने गांव गंभीरपुर में अपना वोट डाला।
---------------



