रिजर्व बैंक ने अपने आंध्र प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय को विजयवाड़ा स्थानांतरित किया
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

मुंबई, 16 जून (हि.स)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने आंध्र प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय को राज्य के विजयवाड़ा में स्थानांतरित कर दिया है। पहले यह कार्यालय हैदराबाद से काम कर रहा था। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी. रबी. शंकर ने विजयवाड़ा में आरबीआई के नए कार्यालय का उद्घाटन किया है।
आरबीआई के मुताबिक नए क्षेत्रीय कार्यालय विजयवाड़ा में एकीकृत बैंकिंग विभाग (आईबीडी), वित्तीय समावेश और विकास विभाग (एफआईडीडी), विदेशी मुद्रा विभाग (एफईडी) और पर्यवेक्षण विभाग (डीओएस) के साथ काम कर रहा है। इसके साथ ही मानव संसाधन प्रबंधन विभाग (एचआरएमडी), केंद्रीकृत प्रतिष्ठान अनुभाग (सीईएस), राजभाषा प्रकोष्ठ, लेखा बजट और नियंत्रण प्रकोष्ठ (एबीसीसी), सूचना प्रौद्योगिकी सेल (डीआईटी) विभाग और प्रोटोकॉल और सुरक्षा प्रतिष्ठान (पी एंड एसई) भी विजयवाड़ा में काम करेंगे।
केंद्रीय बैंक ने कहा कि आंध्र प्रदेश के लिए मुद्रा प्रबंधन का काम हैदराबाद में रिजर्व बैंक का कार्यालय करता रहेगा। इस क्षेत्रीय कार्यालय का नेतृत्व, क्षेत्रीय निदेशक, अताह उमर बशीर कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर