संघ के सह क्षेत्र संघचालक रामकुमार के निधन पर सरसंघचालक, सरकार्यवाह ने किया शोक व्यक्त

लखनऊ, 19 फरवरी(हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व सह क्षेत्र संघचालक रामकुमार वर्मा(82) के निधन पर सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने गहन शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भूतपूर्व सह क्षेत्र संघचालक रामकुमार वर्मा मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के महमूदाबाद कस्बा अंतर्गत पोखरा कला गांव के निवासी रहे।

सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने अपने शोक संदेश में कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व सह क्षेत्र संघचालक रामकुमार के निधन का समाचार पाकर अतीव दुःख हुआ। एक श्रेष्ठ एवं समर्पित स्वयंसेवक की जीवन यात्रा का अन्त हो गया। रामकुमार सभी कार्यकर्ताओं के लिए अभिभावक ही थे। उनका प्रेरणादायी व्यक्तित्व, कार्य के प्रति असीम लगन, परिश्रम की पराकाष्ठा सदैव स्मृति में रहेंगी। वे पूर्वी उत्तर प्रदेश के संघ कार्य के एक महत्वपूर्ण कड़ी रहे। उनके परिवार जनों को मेरी गहरी संवेदनाएँ। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि शोक संतप्त परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति तथा दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।

सह क्षेत्र संघचालक रामकुमार वर्मा का जीवन परिचय

सह क्षेत्र संघचालक रामकुमार वर्मा का जन्म 19 जुलाई 1943 को सीतापुर में हुआ था। आपकी शिक्षा एमएससी गणित से हुई थी। कमलापुर इंटर कॉलेज सीतापुर में आप गणित के प्रवक्ता के रूप में कार्यरत रहे। रामकुमार ने 1970 में संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष, 1972 में संघ शिक्षा द्वितीय वर्ष किया था। रामकुमार ने संघ में तहसील कार्यवाह, सीतापुर के जिला कार्यवाह एवं विभाग कार्यवाह के दायित्व का निर्वहन किया। 1996 में अवध प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह, सन 2000 में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र कार्यवाह और सन् 2021 में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सह क्षेत्र संघचालक का दायित्व आपके पास आया।

राम मंदिर आंदोलन को लेकर 7 अक्टूबर 1984 को अयोध्या में हुई पहली संकल्प सभा में रामकुमार ने भाग लिया। उसके बाद 14 अक्टूबर 1984 को लखनऊ के बेगम हजरत महल पार्क में जब राम-जानकी रथ आया, तो वहां पर विशाल जनसभा हुई, जिसमें उनकी सक्रिय भागीदारी थी। रामकुमार राम मंदिर के सभी आंदोलन में भाग लेते रहें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर