छेनी और हथौड़ी से दशरथ मांझी के बनाये गये रास्ते काे निहारते रह गये राहुल गांधी
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

पटना, 6 जून (हि.स.)। बिहार के एक दिवसीय दाैरे पर आये कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जब गया के उस स्थान पर पहुंचे, जिसे दशरथ मांझी ने दुनिया में प्रेम की नई इबारत के रूप में पेश किया था, ताे उनके चेहरे पर अलग सा भाव नजर आया और वह देर तक उस स्थान काे निहारते रह गये।
शुक्रवार काे राहुल गांधी गया जिले के गहलौर गांव के उस पहाड़ को देखने पहुंचे, जिसे दशरथ मांझी ने छेनी हथौड़ी से 22 साल में काटकर रास्ता बनाया था। जब राहुल गांधी उस प्रेम की मिसाल को देखने पहुंचे, तो घूम-घूमकर पूरे इलाके को निहारते रहे और दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी से पूरी जानकारी भी लेते रहे।
इस दौरान राहुल गांधी के चेहरे पर अलग ही भाव थे, जो राजनीति से बिल्कुल अलग था। वहां उन्हाेंने तस्वीरें भी कैद करवायी और वहां अपने व्यस्त समय के कुछ पल बिताये। फिर दशरथ मांझी के परिवार से भी मुलाकात की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी