(संशोधित ) अलवर में बदला मौसम : तेज़ बारिश से गर्मी से राहत

अलवर, 15 जून (हि.स.)। शहर में रविवार दोपहर मौसम ने अचानक करवट ली। दोपहर करीब 3 बजे आसमान में घने बादल छा गए और तेज़ हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। बिजली की गर्जना से एक बारगी लोग सहम गए। बारिश ने पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी से राहत दिलाई है।

मौसम विभाग के अनुसार बीते सप्ताह से अधिकतम तापमान लगातार 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था, जिससे लू जैसे हालात पैदा हो गए थे। रविवार को हुई बारिश के चलते तापमान में 8 से 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा।

शहरवासियों के लिए यह बारिश राहत लेकर आई। लंबे समय से चिलचिलाती धूप और उमस से परेशान लोगों ने ठंडी हवाओं और पानी की बूंदों का स्वागत किया। हालांकि, बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव भी हो गया, जिससे राहगीरों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। साथ ही, 16 जून को गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर