अगर केंद्र सरकार मदद ना करें तो एक दिन भी ना चल पाए प्रदेश सरकार : सिकंदर कुमार
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

हमीरपुर, 16 जून (हि.स.)। हमीरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि जो प्रदेश सरकार केंद्र सरकार पर आर्थिक सहायता न देने का आरोप लगा रही है, वह यह भूल रही है कि अगर केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को आर्थिक मदद न करे, तो यह सरकार एक दिन भी नहीं चल सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आर्थिक नीतियों का खामियाजा आज पूरा प्रदेश भुगत रहा है।
भाजपा मंडल हमीरपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए डॉ. कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि इन 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिससे आम जनता को लाभ मिल रहा है।
डॉ. कुमार ने कहा कि मोदी सरकार का कार्यकाल आधुनिक भारत का स्वर्णिम दौर माना जाएगा और 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बनकर विश्व में अग्रणी स्थान प्राप्त करेगा। ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार और पाकिस्तान के अंदरूनी इलाकों में नौ आतंकी शिविरों को नष्ट किया गया, जो पहले कभी नहीं हुआ था। उन्होंने यह भी कहा कि अगले साल मई 2026 तक देश से नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया कर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आज मोदी जी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और भारत की विदेश नीति को पूरी दुनिया में सम्मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा पहली पार्टी है जो अपने 11 साल के शासन का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश कर रही है, जबकि विपक्ष 2029 के चुनाव की बात कर रहा है। भाजपा हर मोर्चे पर तैयार है और देश की जनता को विकास का सही मॉडल दे रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा