रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम सभा 22 जून को

बैठक में शामिल लोग

रामगढ़, 28 मई (हि.स.)। रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभागार में बुधवार को सत्र 2025-27 की तीसरी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष मंजीत साहनी और संचालन मानद सचिव मनोज चतुर्वेदी ने किया। इस दौरान चेंबर अध्यक्ष ने आगामी 22 जून रविवार को होने वाले चेंबर के वार्षिक आम सभा को सफल बनाने के लिए उपस्थित लोगों से बिचार मांगा। उपस्थित सदस्यों ने आम सभा को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन करने एवं मुख्य अतिथि के नाम का प्रस्ताव दिया। चेंबर उपाध्याय अमरेश गणक ने सभी आए हुए पदाधिकारियों उपसमिति के सभापतियों एवं अतिथियों को धन्यवाद देते हुए राष्ट्रगान के साथ बैठक समाप्त करने की घोषणा की।

बैठक में चेंबर के उप सचिव इंद्रपाल सिंह सैनी, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, अधिवक्ता आनंद अग्रवाल, अनुप कुमार सिंह, बिमल बुधिया, विनय कुमार अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य सीपी संतन, अमित साहू, मुरारीलाल अग्रवाल, राहुल जैन पाटनी सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर