नारायणगढ़ का रानीसराय ग्राम पंचायत कचरा मुक्त घोषित

नारायणगढ़ के रानीसराय ग्राम पंचायत कार्यक्रमरेलवे महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा आज जलेश्वर स्टेशन

पश्चिम मेदिनीपुर, 15 नवम्बर (हि.स.)। नारायणगढ़ ब्लॉक के रानीसराय ग्राम पंचायत को प्रशासन की ओर से कचरा मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया है। इस अवसर पर शुक्रवार शाम पंचायत भवन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारी और पंचायत पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जॉइंट बीडीओ प्रत्यूष बनर्जी, पंचायत समिति की सभापति ऊषा घोड़ाई, सह–सभापति मिहिर चंद्र, स्वास्थ्य कर्माध्यक्ष सुपर्णा जैन, सुकुमार जना सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रशासन के अनुसार हाल ही में नारायणगढ़ ब्लॉक के बखराबाद, बेलदा-1, मान्ना और खुरशी ग्राम पंचायतों को भी कचरा मुक्त पंचायत के रूप में चिह्नित किया गया है।

रानीसराय ग्राम पंचायत के स्वप्न दत्ता ने कहा कि पिछले कई दिनों से पंचायत क्षेत्र को कचरा मुक्त बनाने का अभियान चलाया जा रहा था। “आखिरकार हमारे प्रयास सफल हुए। हमारा पंचायत क्षेत्र न केवल कचरा मुक्त है, बल्कि प्लास्टिक मुक्त पंचायत के रूप में भी माना जा रहा है।

ब्लॉक प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों को इसी मॉडल पर कचरा मुक्त पंचायत के रूप में विकसित

किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर