री-अपीयर परीक्षा का परिणाम जारी

चंडीगढ़ महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने बीए अंग्रेजी चार वर्षीय-प्रथम सेमेस्टर फ्रेशबीएससी-लाइफ साइंसेज प्रथम सेमेस्टर फ्रेशबीएससी-फिजिकल साइंसेज प्रथम सेमेस्टर फ्रेशएमए-इकोनॉमिक्सहिस्ट्रीसंस्कृत डीडीई के दूसरे सेमेस्टर की री-अपीयर तथा एमए-संस्कृत डीडीई के चौथे सेमेस्टर की री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

   

सम्बंधित खबर