सोनीपत: जनता की समस्या का समाधान और सम्मान प्राथमिकता: विधायक कृष्णा
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

सोनीपत, 6 जून (हि.स.)। राई हलके में स्वास्थ्य, चिकित्सा, पेयजल और बुनियादी सुविधाओं
की कमी आमजन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। गांवों में दूषित पानी, सीवर की अनुपस्थिति,
आवास की कमी, फिरनी निर्माण, पार्क और सामुदायिक भवन जैसी समस्याएं ग्रामीणों के जीवन
को प्रभावित कर रही हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए विधायक कृष्णा गहलावत ने जनसंपर्क
बढ़ाते हुए सक्रिय पहल की है।
शुक्रवार को विधायक गहलावत ने साप्ताहिक जनता दरबार में हलके
के विभिन्न गांवों के नागरिकों की समस्याएं सुनीं। बहालगढ़ के सरपंच राजेश ने पेयजल
और सीवर लाइन की समस्याएं उजागर कीं। गांव में ट्यूबवेल का पानी पीने योग्य नहीं है
और सीवर व्यवस्था के अभाव में गंदगी खुले में बहती है। इस पर विधायक ने तुरंत अधिकारियों
से बात कर समाधान के निर्देश दिए।
पतला, बिंदरौली, मचरोला और अन्य गांवों से आए ग्रामीणों ने
प्रधानमंत्री आवास योजना, पार्क, अंबेडकर भवन और फिरनी निर्माण की मांगें रखीं, जिन
पर विधायक ने यथासंभव कार्रवाई का आश्वासन दिया। विधायक ने स्पष्ट किया कि बहालगढ़
जैसे गांवों ने उन्हें सर्वाधिक समर्थन दिया है और वह इस ऋण को सेवा से चुकाएंगे।
विधायक ने भी समाज को अपनी ताकत बताते हुए जनसेवा में किसी प्रकार की कमी न आने देने
का वादा किया। इस मौके पर संजय सरपंच सरपंच
जगदीशपुर, सरपंच बहालगढ़ चांद मुरथल, रविंद्र
दिलावर, आनंद पहलवान, सचिन जाट जोशी, नरेंद्र वर्मा, अमरजीत, शीलू, प्रमोद, पंडित सतपाल,
प्रकाश आंतिल, प्रवेश सेवली आदि लोग मौजूद
थे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना