डीआरएम ने भागलपुर स्टेशन पर आधुनिक रनिंग रूम का किया उद्घाटन
- Admin Admin
- Jul 20, 2025
भागलपुर, 20 जुलाई (हि.स.)। चालक दल के कल्याण और परिचालन दक्षता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता द्वारा एक नवनिर्मित आधुनिक रनिंग रूम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मालदा मंडल के वरिष्ठ मंडल अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
यह नवनिर्मित आधुनिक रनिंग रूम चालक कर्मियों को एक सुरक्षित, सुविधाजनक और आरामदायक विश्राम स्थल प्रदान करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। इसमें कुल 14 पूर्ण रूप से वातानुकूलित कमरे हैं, जिनमें दो-दो बिस्तरों के साथ कुल 28 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। महिला कर्मचारियों की गोपनीयता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो समर्पित कमरे विशेष रूप से महिला चालक कर्मियों के लिए आरक्षित किए गए हैं।
इस सुविधा को चालक दल के सदस्यों के लिए एक आधुनिक, सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए सुसज्जित विश्राम स्थल प्रदान करने के लिए विकसित किया गया है। इन सुविधाओं में व्यक्तिगत रीडिंग लैंप, इनबिल्ट मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट्स, रिमोट-नियंत्रित सीलिंग फैन, चप्पलें, ड्रेसिंग टेबल और एक कॉमन डाइनिंग रूम की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, एक समर्पित रिसेप्शन क्षेत्र, दो (02) केंट आरओ वाटर प्यूरीफायर, एक वाटर चिलर, सभी बाथरूम में गीजर, भारतीय और पश्चिमी शैली के शौचालय, 24x7 विद्युत आपूर्ति बैकअप और अग्निशमन यंत्र जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



