राजगंज में केएसडीसी सदस्यों का 100 घंटे का अनशन शुरू
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
जलपाईगुड़ी, 03 दिसंबर (हि. स.)। विभिन्न मांगों को लेकर कामतापुर स्टेट डिमांड काउंसिल (केएसडीसी) के सदस्यों ने राजगंज बीडीओ कार्यालय के सामने 100 घंटे का अनशन शुरू किया है। बुधवार को केएसडीसी की तरफ से यह अनशन राजगंज बीडीओ कार्यालय के ठीक सामने आयोजित किया गया। उत्तर बंगाल के कई इलाकों में एक साथ यह आंदोलन शुरू हुआ है।
केएसडीसी नेता मोहम्मद हसीबुल ने बताया कि यह 100 घंटे का अनशन उत्तर बंगाल के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ राजगंज में भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांगें भारत के संवैधानिक ढांचे के भीतर स्वतंत्र कामतापुर या ग्रेटर कूचबिहार राज्य का पुनर्गठन, असम, उत्तर बंगाल और बिहार में रहने वाले कोच-राजबंशी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा, कामतापुरी (राजवंशी) भाषा को संवैधानिक मान्यता आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी इन मांगों पर सरकार द्वारा विचार नहीं किया गया, तो वे आगे और भी बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



