धमदाहा एसडीएम ने +2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय धरहर यमुनिया का किया औचक निरीक्षण
- Admin Admin
- Dec 18, 2025
पूर्णिया, 18 दिसंबर (हि.स.)।
धमदाहा के एसडीएम अनुपम ने गुरुवार को धमदाहा प्रखंड स्थित प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय धरहर यमुनिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम स्वयं छात्र-छात्राओं के वर्ग कक्ष में पहुंचे और शिक्षक की भूमिका निभाते हुए बच्चों से पढ़ाई से संबंधित कई प्रश्न पूछे।
छात्र-छात्राओं ने आत्मविश्वास के साथ उनके सवालों के सही उत्तर दिए, जिससे एसडीएम काफी प्रभावित नजर आए। विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ पाकर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।
एसडीएम अनुपम ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें नियमित अध्ययन करने और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है और छात्रों को इसका पूरा लाभ उठाना चाहिए।
निरीक्षण के बाद एसडीएम ने बताया कि विद्यालय में शैक्षणिक माहौल सहित सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। साथ ही उन्होंने विद्यालय प्रधान को व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस औचक निरीक्षण से विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों में उत्साह का माहौल देखा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह



