एसडीओ ने नरकटिया अग्निपीड़ित परिवार को सौपा बारह लाख का चेक

पूर्वी चंपारण,17 मई (हि.स.)। नरकटिया अग्निकांड के पीड़ित परिवार को रक्सौल एसडीओ शिवाक्षी दीक्षित व नरकटिया विधायक डा.शमीम अहमद ने शनिवार को संयुक्त रूप बारह लाख रूपये का चेक सौपा।

शुक्रवार को नरकटिया पश्चिम टोला में हुई वीभत्स अग्निकांड की धटना में तीन मासूम बच्चियो की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना के वक्त सभी बच्चियां खेल रही थी।आग लगने के बाद बचने के लिए तीनो घर के बिस्तर के नीचे छुप गये थे, जिसमें पायल कुमारी, संतोषी कुमारी, मुस्कान कुमारी नामक तीनो बच्चियां जिन्दा जल गई थी।

परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अंचलाधिकारी ऋषभ सिंह यादव, बीडीओ मो,वशिक हुसैन के अनुशंसा पर पीड़ित परिवार को बारह लाख रुपए का चेक व ग्यारह हजार की अन्य सहायता राशि दी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर