
सिरसा, 6 जून (हि.स.)। सिरसा के पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने कहा कि थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में नशे के कारोबारियों व नशे में सजायाप्ता लोगों की प्रॉपर्टी का ब्यौरा जुटाएं और संबंधित विभाग से अनुमति लेकर नशे की काली कमाई से अर्जित की गई सम्पति को अटैच करवाएं। एसपी मयंक गुप्ता शुक्रवार को सीडीएलयू के टैगोर भवन में पुलिस अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
एसपी ने कहा कि विभिन्न प्रकार की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष सावधानी व सतर्कता बरतें और अधिक से अधिक पुलिस चेकिंग व पैदल गश्त बढा़ई जाए ताकि गृहभेदन व वाहन चोरी जैसी घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि थानों के रिकॉर्ड को पूरी तरह कंप्यूटरीकृत एवं अपडेट रखें तथा उच्च अधिकारियों द्वारा मांगे गए जबाव सही समय पर भेजना सुनिश्चित करें। कहा कि ई- साक्ष्य एप्प, ई-चालान तथा ई-सम्मनिंग व ई-डार पोर्टल जैसी आधुनिक तकनीक से अपने आप को पूरी तरह से परिचित रखें। एसपी ने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि विभिन्न आपराधिक वारदातों में पकड़े गए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अदालत में भी उनके खिलाफ बेहतर ढंग से पैरवी करें ताकि अपराध करने वाला व्यक्ति किसी भी सूरत में सजा से न बच पाए।
उन्होंने कहा कि संपति विरुद्ध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत महत्वपूर्ण सूराग जुटाकर अनसुलझे मामलों को शीघ्र निपटाएं तथा विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करें। वांछित भगौड़ों की धरपकड़ तेज करें तथा आदतन अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोलें तथा समय समय पर चैक कर उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें ताकि वे भविष्य में किसी अन्य आपराधिक वारदात को अंजाम न दे पाए। उन्होंने कहा की भविष्य में थानों की चेकिंग की जाएगी यदि थानों की साफ सफाई अच्छी हुई तो रेकिंग के आधार पर प्रथम पुरस्करा पाने वाले को 50 हजार रुपए व द्वितीय स्थान पर आने वाले पुलिस थाने को 30 हजार रुपए के नगद ईनाम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma