सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- Admin Admin
- May 19, 2025

मंडी, 19 मई (हि.स.)। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में आज इलेक्ट्रोरल लिटेरेसी क्लब के तत्वावधान में एक विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना तथा नए मतदाताओं को मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु प्रेरित करना है।
विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने अपने सन्देश में कहा कि लोकतंत्र की सफलता उसके जागरूक नागरिकों पर निर्भर करती है। भारत जैसे विशाल लोकतांत्रिक देश में प्रत्येक मतदाता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। विशेषकर हमारे युवा, जो देश का भविष्य हैं–उनके पहले मतदान की भागीदारी केवल एक अधिकार ही नहीं बल्कि एक पवित्र कर्तव्य भी है अतः युवा वर्ग को जिम्मेदारी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्यातिथि प्रो.राजेश कुमार शर्मा अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने छात्रों से आह्वान किया कि नये मतदाताओं को मतदाता सूची में पंजीकृत कराना, उन्हें मतदान की प्रक्रिया की जानकारी देना और उन्हें मतदान के महत्व के प्रति जागरूक बनाना अत्यंत आवश्यक है। विश्वविद्यालय परिसर के जागरूक विद्यार्थी इस कार्य में एक प्रभावशाली भूमिका निभा सकते हैं। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे छात्र-छात्राएं 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरांत मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं तथा चुनाव में सक्रिय भागीदारी करें।
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. अक्षय कुमार विभागाध्यक्ष भौतिकी विभाग ने विद्यार्थियों को मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया, पात्रता मानदंड एवं ई-मतदाता पहचान पत्र के लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
विश्वविद्यालय इलेक्ट्रोरल लिटेरेसी क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों से जोड़ने में सहायक होते हैं और आने वाले चुनावों में युवा मतदाता की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय स्तर पर इलेक्ट्रोरल लिटेरेसी क्लब का गठन किया गया जिसमें रवेला अध्यक्ष, स्तुति उपाध्यक्ष, अनुष्का महासचिव व आंचल को सह सचिव, मंयक, राकेश, दिवान्शु, कार्तिक, प्रियांशु कार्यकारणी सदस्य चुने गये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा