पलवल में एसटीएफ ने दबोचा 10 हजार का इनामी तस्कर, एक साल से था फरार

पलवल, 10 दिसंबर (हि.स.)। पलवल जिले की एसटीएफ की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक साल से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सोनीपत पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

एसटीएफ प्रभारी अनिल छिल्लर ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि अगस्त 2024 में सोनीपत जिले के राई थाना क्षेत्र में आगरा (उत्तर प्रदेश) निवासी भानु प्रताप के खिलाफ नशा तस्करी का मामला दर्ज हुआ था। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। लंबे समय तक गिरफ्तारी न होने पर पुलिस महानिदेशक कार्यालय, मधुबन (करनाल) की ओर से 25 अप्रैल 2025 को आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

इनामी घोषित होने के बाद से सोनीपत पुलिस, सीआईए और एसटीएफ की टीमें आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही थीं। इसी दौरान एसटीएफ प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी भानु प्रताप उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में छिपा हुआ है। सूचना की पुष्टि के बाद एसटीएफ की टीम तुरंत कौशांबी रवाना हुई और जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को एसटीएफ यूनिट में लाया गया और राई थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद सोनीपत पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के संपर्क में और कौन-कौन से नशा तस्कर शामिल थे और नशे के नेटवर्क की जड़ें कहां तक फैली हुई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर