कोटा रेल मंडल में यूएसएफडी तकनीक से ट्रैक सुरक्षा में बड़ा सुधार

कोटा, 6 मई (हि.स.)। हाल के वर्षों में कोटा रेल मंडल ने अल्ट्रासोनिक फ्लॉ डिटेक्शन (यूएसएफडी) तकनीक के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। इस तकनीक की मदद से रेलवे ट्रैक में दरारों, फ्रैक्चर और आंतरिक कमजोरियों जैसी खामियों का समय पर पता लगाया जा रहा है, जिससे ट्रैक की सुरक्षा में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इस दिशा में एक बड़ी उपलब्धि अत्याधुनिक बी-स्कैन यूएसएफडी मशीन की शुरुआत मानी जा रही है। यह मशीन न केवल उन्नत परीक्षण की सुविधा देती है, बल्कि रिकॉर्डिंग, शोध, विश्लेषण, डेटा भंडारण और समीक्षा जैसे कार्यों में भी सक्षम है। इससे दोषों की पहचान अधिक सटीक और विश्वसनीय हो गई है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन के अनुसार, वर्ष 2024-25 में कोटा मंडल ने ट्रैक सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। इस दौरान कुल 9 यूएसएफडी टीमें तैनात रहीं, जिन्होंने 10,155 किमी ट्रैक का परीक्षण किया। इनमें 7,465 किमी रेल परीक्षण, 33,789 वेल्ड परीक्षण, 4,373 स्विच एक्सपेंशन जॉइंट (एसईजे) परीक्षण तथा 4,075 टर्नआउट परीक्षण शामिल हैं। इस अवधि में 52 स्थानों पर आपातकालीन गति प्रतिबंध लगाए गए, जिससे समय पर दोषों की पहचान कर संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सका।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर