झारखंड स्थापना दिवस पर 341 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण

PhotoPhoto

बोकारो, 15 नवंबर (हि.स.)। झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह 2025 के तहत रजत जयंती वर्ष (25) के अवसर पर 11 से 15 नवंबर तक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में शनिवार को कैंप-2 स्थित शिबू सोरेन स्मृति भवन (टाउन हॉल) में बोकारो जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री, विधायक उमाकांत रजक, विधायक कुमार जयमंगल सिंह, झारखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा बेबी देवी एवं जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी उपस्थित थीं।

मौके पर उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मोहम्मद मुमताज अंसारी, एसडीओ प्रांजल ढांडा सहित जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

कार्यक्रम में उपायुक्त ने बताया कि जिले में 45 योजनाओं का कुल 101 करोड़ 83 लाख 97 हजार राशि का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया, जिसमें 30 योजनाओं का उद्घाटन एवं 15 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। यह योजनाएं ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, नगर निगम चास, एनआरईपी, भवन प्रमंडल और लघु सिंचाई विभाग से संबंधित हैं।

स्थापना दिवस पर राज्य स्तर पर भी बोकारो जिले की 91 योजनाओं में 341 करोड़ 60 लाख 27 हजार की राशि समर्पित की गई। इसमें 87 योजनाओं का उद्घाटन (269 करोड़ 76 लाख 52 हजार) और 4 योजनाओं का शिलान्यास (71 करोड़ 83 लाख 75 हजार) शामिल रहा।

कार्यक्रम में जनसेतु एप की शुरुआत भी की गई, इसके माध्यम से आमजन अपनी शिकायतों की स्थिति ऑनलाइन देख सकेंगे एवं दस्तावेज और फोटो अपलोड कर सकेंगे।

मंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे शिकायतों का निपटान समयबद्ध और पारदर्शी होगा। साथ ही ब्लॉक और पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया।

वहीं समारोह से पूूूर्व नया मोड़ बिरसा चौक स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी 150वीं जयंती मनाई गई।

कार्यक्रम में जेएसएलपीएस, जिला निर्वाचन, जिला खेल कार्यालय, नगर निकाय, स्वास्थ्य, शिक्षा, आपदा प्रबंधन सहित कई विभागों के पदाधिकारियों और कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार

   

सम्बंधित खबर