स्कूल के प्रधानाचार्य ने बेजुबान कुत्ते को मारी गोली, शिकायत

बागपत, 18 जुलाई (हि.स.)। बागपत जनपद के गेटवे स्कूल के पास एक प्रंसिपल ने कुत्ते की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की शिकायत बागपत कोतवाली में एक महिला अधिवक्ता ने की है। अधिवक्ता ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कारवाई करते हुए लाइसेंस रद्द करने की मांग भी की है।

शिकायत करता का नाम सोनिया चौधरी है जो एक अधिवक्ता है और मौहल्ला गायत्रीपुरम् बागपत में रहती है। बागपत कोतवाली में दी गयी शिकायत में कहा गया है कि 16 जुलाई .2025 रात्रि लगभग 12 बजे गेटवे स्कूल बागपत के प्रिंसीपल अमित चौहान द्वारा धन्ना एन्कलेव कालोनी में एक निर्दोष कुत्ते को गोली मार दी गयी। अमित चौहान स्कूटी से आया था और उन्होने उस कुत्ते को गोली मारी, जो सामान्यतः उनकी गाडी के पीछे भौंकता था, इस घटना को कालोनी के कुछ लोगो ने अपनी आंखो से देखा और गोली लगने की आवाज व कुत्ते की हालत भी देखी, कालोनी के एक घर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में यह घटना रिकार्ड भी हो गयी है।

इसके पश्चात लगभग 3.45 उन्होने उस कुत्ते को कालोनी के पास एक खाली प्लाट में दफना भी दिया। यह घटना न केवल पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के अर्न्तगत अपराध है, बल्कि आई.पी.सी. की धारा 428, 429 और आर्म्स एक्ट का भी उल्लंघन करती है। उन्होंने कहा कि अमित चौहान के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाये, घटना की सी.सी.टी.वी. फुटेज की जांच करायी जाये, कुत्ते के शव का पोस्ट मार्टम कराया जाये। सोनिया चौधरी ने आशंका जताई है कि

भविष्य मे ऐसे क्रूर व्यक्ति से समाज को सुरक्षित रखने हेतू कानूनी कार्यवाही की जाये। आज यह एक बेजुबान जानवर को मार रहा है, कल को किसी इन्सान को भी मार सकता है। सोनिया चौधरी ने बागपत के मीडिया संस्थाओं पर घटना को छिपाने, सही न छापने पर असन्तोष जताया है। उन्होंने अपील की है कि जन सरोकार की खबरें को निष्पक्ष प्रकाशित करना चाहिये।

इस मामले में बागपत कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिली है। जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

   

सम्बंधित खबर