15 दिनों की गर्मी की छुट्टी के बाद कल से खुलेंगे स्कूल: मंत्री इटू
- Admin Admin
- Jul 07, 2025
श्रीनगर, 07 जुलाई (हि.स.)l 15 दिनों की गर्मी की छुट्टी के बाद सरकार ने सोमवार को कश्मीर में 8 जुलाई को स्कूल खोलने का फैसला किया। शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने कहा कि हमने मंगलवार को स्कूल खोलने का फैसला किया है।
इटू ने यह भी कहा कि श्रीनगर नगर पालिका सीमा के अंतर्गत आने वाले स्कूल सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक खुलेंगे। उन्होंने कहा कि श्रीनगर नगर पालिका सीमा के बाहर के स्कूल सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे। मंत्री ने बताया कि स्कूल समय पर पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए दो ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगेl
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



