माध्यमिक शिक्षा विभाग में आनलाइन स्थानान्तरण प्रक्रिया आरम्भ, मेरिट सिस्टम लागू
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

लखनऊ, 07 जून(हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव कृष्ण कुमार गुप्ता ने शनिवार को एक आदेश पत्र जारी कर बताया कि प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों व अध्यापकों के लिए आनलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया आरम्भ करायी गयी है। आनलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया में मेरिट सिस्टम लागू है।
विशेष सचिव ने बताया कि उप्र शासन ने स्थानान्तरण की प्रक्रिया 27 जून तक पूरी करने के निर्देश दिये है। इसके तहत हो रही स्थानान्तरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाने के लिए एनआइसी द्वारा विकसित आनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन और चयन होगा। पारस्परिक स्थानांतरण को प्राथमिकता दी जाएगी। स्थानान्तरण के लिए केवल आनलाइन आवेदन स्वीकर किए जाएंगे। इच्छुक शिक्षक और प्रधानाचार्य अपने वांछित जिले के पांच विद्यालयों के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र