सिरसा:सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो वीडियो शेयर करने से बचें: डीएसपी
- Admin Admin
- May 19, 2025
सिरसा, 19 मई (हि.स.)। सिरसा के डीएसपी विकास कृष्ण ने कहा सोशल मीडिया साइट पर भूलकर भी अपनी फोटो व वीडियो शेयर न करें क्योंकि ऐसा करने से आपकी प्राइवेसी के लिए बहुत बड़ा खतरा हो सकता है। डीएसपी सोमवार को नेशनल कालेज में साइबर क्राइम पर आयोजित गोष्ठी में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आधुनिकता के इस युग में सोशल मीडिया ने लोगों में अपनी अलग ही पहचान बना ली है। कुछ लोग तो ऐसे हैं, जिनका दिन सोशल मीडिया का उपयोग किए बिना पूरा ही नहीं होता है, लेकिन सोशल मीडिया का उपयोग करते समय होने वाली धोखाधड़ी और साइबर क्राइम से हमेशा सचेत रहें। सावधानी व सतर्कता के अभाव में अक्सर लोगों को इसका खामियाजा भुगतान पड़ा है। डीएसपी ने कहा कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते समय अपने आपको सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है।
इसके लिए सबसे पहले एक मजबूत और अलग पासवर्ड बनाएं। मजूबत पासवर्ड बनाएं यह एक ऐसी चीज है, जिसके बिना आप अपना अकाउंट नहीं खोल सकते हैं। इस कारण एक ऐसा पासवर्ड बनाएं जो हैकर के लिए सोचना मुश्किल हो और उसे वह आसानी से तोड़ भी न सके। इससे आपका सोशल मीडिया अकाउंट सुरक्षित रहेगा और आपकी कोई व्यक्तिगत जानकारी बाहर नहीं जा पाएगी।
अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा शेयर की गई फोटो, फाइल और अन्य चीजों को हर कोई न देखे तो प्राइवेसी सेटिंग का ध्यान रखें। अकाउंट बनाते समय सबसे पहले प्राइवेसी से संबंधित सेटिंग करें ताकि आपकी चीजें किसी गलत हाथों में न पड़ जाएं, इसीलिए सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है। यदि कोई व्यक्ति आपको कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा दे तो ऐसे लोगों से सावधान रहे क्योंकि पैसे कमाने का शॉर्टकट तरीका नहीं है इसलिए विद्यार्थियों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



