
सोनीपत, 2 जून (हि.स.)। हरियाणा स्पोर्ट्स स्कूल राई में
आयोजित दस दिवसीय एनसीसी एयर विंग कैंप के अंतर्गत मोटिवेशनल टॉक विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस अवसर पर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राई के कुलपति अशोक कुमार
ने युवाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्र सेवा, आत्मविश्वास और अनुशासन के महत्व पर बल
दिया। उन्होंने कहा कि सेवा, साहस और सम्मान ये तीनों मूल्य हर युवा के जीवन का अभिन्न
हिस्सा होने चाहिए। राष्ट्र सेवा सबसे बड़ा धर्म है और राष्ट्र हमारे हृदय में सर्वोपरि
होना चाहिए।
श्री कुमार ने सकारात्मक सोच, निरंतर
प्रयास और जोखिम उठाने की प्रेरणा दी। उन्होंने वैज्ञानिक थॉमस एडिसन के उदाहरण से
यह स्पष्ट किया कि असफलताओं के बावजूद आत्मविश्वास और लगन सफलता की कुंजी हैं। अपने
संबोधन में उन्होंने पुलिस, सेना और ऑपरेशन मुक्ति जैसे अभियानों की प्रशंसा करते
हुए उन्हें जनसेवा के उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
उन्होंने युवाओं को फैशन, जीवनशैली,
समय प्रबंधन और आत्म-अनुशासन जैसे विषयों पर भी मार्गदर्शन दिया। साथ ही, खेलों में
बढ़-चढ़कर भाग लेने को कहा, क्योंकि आज खेल क्षेत्र में असीमित करियर संभावनाएं है। कार्यशाला के दौरान कैडेट्स ने सवाल पूछे, जिनका उत्तर देकर कुलपति ने उनके उत्साह
की सराहना की। इस कार्यक्रम में विंग कमांडर सेनिन
बशीर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट हेंसी डबास, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी पवन शर्मा, सुरेश दुग्गल,
नीलम अहलावत तथा डॉ. प्रमोद सहित अनेक एएनओ उपस्थित रहे। सभी ने कार्यशाला को प्रेरणादायक
और यादगार अनुभव बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना