सोनीपत:घर का ताला तोड़ कर छह लाख नकदी व सोने के आभूषण चोरी

सोनीपत, 12 जून (हि.स.)। गन्नौर उपमंडल अंतर्गत गांव सनपेड़ा के घर में लाखों रुपए की

चोरी हो गई। घर का मालिक जब हरिद्वार से वापस लौटा, तो घर का ताला टूटा मिला और अलमारी

से नकदी व सोने के आभूषण गायब थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज

कर जांच शुरू कर दी है।

गन्नौर के गांव सनपेडा निवासी मनजीत ने पुलिस को दी शिकायत

में बुधवार को बताया है कि वह टावर पर काम करता है। उसकी पत्नी पूजा बच्चों को लेकर अपने

मायके चली गई। इसके बाद मनजीत अपने दोस्तों अजीत, जग्गी और रामकुमार के साथ हरिद्वार

चला गया था। सुबह जब वह घर लौटा, तो उसे दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद मिली।

मनजीत ने दरवाजा खोला तो मुख्य एल्युमिनियम दरवाजा टूटा हुआ

था। घर के अंदर अलमारी खुली हुई थी। अलमारी का लॉकर टूटा मिला और उसमें रखे लगभग छह

लाख रुपए, एक सोने की चेन और दो अंगूठियां गायब थीं। यह राशि उसने मनजीत ने अपने भाइयों

दीपक और सुशील निवासी रामनगर से ली थी। बुधवार को मनजीत ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पीएसआई बिट्टू

रावल व एचसी विकास मौके पर पहुंचे, घटना स्थल का निरीक्षण किया। मनजीत ने पुलिस को शिकायत

दी, जिसके आधार पर थाना एचएस आईआईडीसी बड़ी में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

किया गया मामले की प्रारंभिक जांच पुलिस अधिकारी एएसआई अमरजीत की उपस्थिति में की गई।

पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द

ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर