
कामरूप (असम), 06 जून (हि.स.)। बाइहाटा चारिआली पुलिस ने अवैध रूप से गांजा का व्यापार करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बाइहाटा चारिआली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेजेरा इलाके में की गई।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि स्थानीय लोगों का आरोप था कि बेजेरा निवासी दिलीप डेका लंबे समय से अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान के माध्यम से गांजा का व्यापार कर रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेजेरा मेडिकल के पास स्थित उसके प्रतिष्ठान में बीती रात छापा मारा।
तलाशी के दौरान पुलिस को करीब तीन किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपित दिलीप डेका को मौके से गिरफ्तार कर उसे शुक्रवार काे अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश