जम्मू में संदिग्ध आतंकवादी के साथ मुठभेड़, सेना का एक जवान घायल
- Admin Admin
- May 11, 2025
जम्मू, 11 मई (हि.स.)। जम्मू शहर के बाहरी इलाके नगरोटा में बीती रात सेना के शिविर के बाहर संदिग्ध आतंकवादी के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया। इसके तुरंत बाद इलाके को सुरक्षित करने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया जाे आज सुबह तक जारी था।
सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि शनिवार की रात शिविर के पास संदिग्ध व्यक्ति को गतिविधि को देखते हुए नगरोटा सैन्य स्टेशन के सतर्क संतरी ने ललकारा। इसकेेसंदिग्ध आतंकवादी के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ हुई, जिसमे संतरी को मामूली चोट आई हैं। संदिग्ध आतंकी फरार हो गया। उसके लिए तलाशी अभियान जारी है।
इस बीच पुलिस प्रवक्ता ने जम्मू के बाहरी इलाके आरएस पुरा सेक्टर में आतंकवादियों की मौजूदगी का दावा करने वाली रिपोर्टों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि लोग किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें, जिससे उसका सही तौर पर सत्यापन किया जा सके। सोशल मीडिया पर (आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में) असत्यापित संदेशों को अपलोड और फॉरवर्ड करने से आम जनता में दहशत फैलती है।
प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह की असत्यापित पोस्टों के माध्यम से आम जनता के बीच दहशत पैदा करने का कोई भी जानबूझकर किया गया प्रयास कानूनी कार्रवाई के लिए पर्याप्त होगा। सभी लोग क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ सहयोग करें।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



