
सोनीपत, 6 जून (हि.स.)। सोनीपत शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से नगर निगम
कार्यालय में सिंगल यूज प्लास्टिक सामान विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई। शुक्रवार
को बैठक की अध्यक्षता नगर निगम मेयर राजीव जैन व आयुक्त हर्षित कुमार ने की। दोनों
अधिकारियों ने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक, विशेषकर कैरी बैग
का प्रयोग बंद करें।
मेयर राजीव जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व
में देशभर में प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने दुकानदारों से
अपील की कि वे आपसी सहमति से इस अभियान में सहयोग करें और प्लास्टिक कैरी बैग के स्थान
पर जूट के थैले बेचने को बढ़ावा दें।
आयुक्त हर्षित कुमार ने कहा कि प्लास्टिक से पर्यावरण दूषित
हो रहा है, सड़कों पर गंदगी फैलती है और सीवरेज जाम की समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने
स्पष्ट किया कि केवल 120 माइक्रोन मोटाई वाली थैली ही प्रयोग की जा सकती है, जो स्वतः
नष्ट हो जाती है। उन्होंने जनसहयोग को इस अभियान की सफलता की कुंजी बताया। बैठक में
सफाई निरीक्षक सतेंद्र दहिया, दुकानदार राकेश, मामचंद, पार्थ, हरिहन्त, ओमप्रकाश, निखिल,
योगश, राधेश्याम, विक्रम, नरेश आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना