पेंशनधारकों की शिकायतों के समाधान के लिए जुलाई में विशेष अभियान 2.0
- Admin Admin
- Jun 11, 2025

नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। केंद्र सरकार ने केंद्रीय पेंशनधारकों, विशेषकर परिवार पेंशनधारकों और सुपर सीनियर नागरिकों की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए विशेष अभियान 2.0 शुरू करने का निर्णय लिया है। यह अभियान 01 से 31 जुलाई तक चलेगा।
इस अभियान की शुरुआत पीएमओ में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह करेंगे। इसका उद्देश्य महिलाओं के सशक्तीकरण और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण को बढ़ावा देना है। अभियान के तहत कुल 2210 पेंशन शिकायतों को 51 मंत्रालयों, विभागों और संगठनों को समाधान के लिए सौंपा गया है।
सचिव (पेंशन) की अध्यक्षता में 11 जून को एक तैयारी बैठक हुई, जिसमें पेंशन शिकायतों से जुड़े नोडल अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में विशेष अभियान की दिशा-निर्देशों पर चर्चा की गई, ताकि इसका क्रियान्वयन सुचारु रूप से हो सके।
सचिव ने स्पष्ट किया कि शिकायतों का समाधान गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। सीपीईएनजीआरएएमएस पोर्टल पर किसी शिकायत को तभी बंद किया जाए जब उसका पूरी तरह समाधान हो जाए। इसके साथ ही अभियान के संचालन में विभागीय सहयोग और समन्वय का आश्वासन दिया गया।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा