दमदम-बैरकपुर सांगठनिक जिले में टीएमसी नेताओं और कार्यकताओं को दिए जा रहे हैं खास निर्देश

उत्तर 24 परगना, 6 जून (हि.स.)।

जिले के हर पार्षद को 21 जुलाई की रैली के प्रचार के लिए कम से कम पांच दीवारें लिखनी होंगी। पार्टी के ब्लॉक और टाउन अध्यक्ष के मामले में यह संख्या 10 होगी। इसके साथ ही पार्षद को कम से कम पांच लोगों को मतदाता सूची के साथ घर-घर जाना होगा। पार्टी पार्षद और ब्लॉक अध्यक्ष की भूमिका पर नजर रखेगी। उसी के आधार पर भविष्य में होने वाले उपचुनावों के लिए टिकट दिए जाएंगे। तृणमूल के बैरकपुर-दमदम सांगठनिक जिले के सांगठनिक बैठकों में यह निर्देश दिया जा रहा है। दमदम-बैरकपुर सांगठनिक जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में पहले ही राजनीतिक कार्यकर्ता सम्मेलन हो चुके हैं। शुक्रवार को नोआपाड़ा और बीजपुर में इनका आयोजन प्रस्तावित है। प्रत्येक राजनीतिक कार्यकर्ता सम्मेलन में दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं कि पार्टी कार्यकर्ता और नेता आने वाले दिनों में प्रचार में क्या उजागर करेंगे, घर-घर जाकर क्या कहेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलनो में वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु, विधायक मदन मित्रा, निर्मल घोष और दमदम-बैरकपुर सांगठनिक जिला अध्यक्ष पार्थ भौमिक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर, पहलगांव आतंकी हमले के बारे में क्या बोलना है, यह प्रत्येक वक्ता के लिए तय किया गया है। दीघा में जगन्नाथ मंदिर के निर्माण में ममता बनर्जी की भूमिका को उजागर करने पर जोर दिया गया है। इसके साथ ही पार्षदों और ब्लॉक एवं नगर अध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया जा रहा है कि 21 जुलाई के लिए दीवार लेखन अभी से शुरू कर दिया जाए। पार्टी के इस अभियान में कौन काम कर रहा है, कैसे काम कर रहा है, कैसे घर-घर जाकर प्रचार कर रहा है, इस पर पार्टी की पैनी नजर है। ये सभी आगामी नगरपालिका चुनावों में उम्मीदवारों के चयन के मानदंड हो सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर