न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा के बीच पूसीरे चलाएगा समर स्पेशल ट्रेन, बढ़ाई गई ट्रेनाें की अवधि

गुवाहाटी, 08 मई (हि.स.)। आगामी गर्मियों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ से निपटने के लिए 10 मई को हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। इस पहल का उद्देश्य व्यस्त अवधि के दौरान यात्रा का अतिरिक्त विकल्प प्रदान करना और भीड़-भाड़ को कम करना है। इसके अतिरिक्त, यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों की एक जोड़ी ट्रेन संख्या 07046/07047 (चर्लपल्ली- नाहरलगुन- चर्लपल्ली) की अवधि और सेवाओं को दोनों दिशाओं में चार अतिरिक्त फेरों की वृद्धि की गई है। ये ट्रेनें मौजूदा सेवा, समय-सारणी, संयोजन और ठहराव की मौजूदा अनुसूची के साथ चलेंगी।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया है कि स्पेशल ट्रेन संख्या 03039 (हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी) समर स्पेशल 10 मई (शनिवार) को हावड़ा से 00:10 बजे रवाना होगी और उसी दिन न्यू जलपाईगुड़ी 10:45 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 03040 (न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा) समर स्पेशल 10 मई (शनिवार) को न्यू जलपाईगुड़ी से 12:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन हावड़ा 00:10 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन अलुआबाड़ी रोड, बारसोई, जंगीपुर रोड, आजिमगंज जंक्शन और बैण्डेल आदि रेलवे स्टेशनों से होकर चलेगी। यह ट्रेन 20 कोच की होगी।

इसके अलावा, ट्रेन संख्या 07046 (चारलापल्ली- नाहरलगुन) समर स्पेशल को 10 मई से 31 मई तक और ट्रेन संख्या 07047 (नाहरलगुन- चारलापल्ली) समर स्पेशल को 13 मई से 03 जून तक की अवधि तक के लिए बढ़ाया गया है। ये विस्तारित और विशेष सेवाएं महत्वपूर्ण राज्यों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा प्रदान करेगी, जिससे यात्रियों को व्यस्त ग्रीष्मकालीन यात्रा अवधि के दौरान अधिक विकल्प और बेहतर पहुंच का लाभ मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर