कोरबा ट्रैफिक पुलिस की सख़्त कार्रवाई से बढ़ी सड़क अनुशासन की जागरूकता
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
कोरबा, 12 दिसंबर (हि. स.)। जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से कोरबा ट्रैफिक पुलिस लगातार प्रभावी कदम उठा रही है। बीते 1 जनवरी 2025 से आज तक नो पार्किंग नियमों के उल्लंघन पर कुल 1937 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिन पर 5,81,500 रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया है। यह कार्रवाई जिले में बढ़ते यातायात दबाव को व्यवस्थित करने की दिशा में पुलिस की गंभीरता को दर्शाती है।
ट्रैफिक पुलिस टीम द्वारा सर्वमंगला क्षेत्र, राताखार पुल चौक और आसपास के व्यस्त बाजार क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया। इन इलाकों में रोजाना बड़ी संख्या में दोपहिया, चौपहिया व भारी वाहन अनियमित रूप से खड़े कर दिए जाने से यातायात बाधित हो रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए एएसआई मनोज राठौर के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस की टीम ने अभियान चलाकर सभी नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की।
जिले में ट्रक, ट्रेलर जैसे भारी वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण सड़कें कई बार जाम की स्थिति में पहुंच जाती हैं। ऐसे में गलत जगह पार्किंग, खासकर बाजार क्षेत्रों, पुलों, मोड़ों और चौराहों के पास खड़े भारी वाहन न सिर्फ ट्रैफिक बाधित करते हैं, बल्कि दुर्घटनाओं के संभावित खतरे भी बढ़ाते हैं। पुलिस द्वारा की गई यह व्यापक और समयानुकूल कार्रवाई इन जोखिमों को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
ट्रैफिक विभाग का कहना है कि शहर को सुचारू रूप से चलाने के लिए निर्धारित पार्किंग नियमों का पालन बेहद जरूरी है। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी। पुलिस का मानना है कि शहर में बढ़ते वाहन भार के साथ नागरिकों में सड़क अनुशासन और पार्किंग व्यवस्था को लेकर जागरूकता बढ़ाना अनिवार्य है। हाल के दिनों में की गई कार्रवाई ने लोगों में पार्किंग नियमों को लेकर एक सकारात्मक संदेश दिया है।
यातायात पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर उल्लंघन ऐसे स्थानों पर पाए गए, जहां स्पष्ट रूप से नो-पार्किंग के संकेत बोर्ड लगे हुए हैं। इसके बावजूद वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते हैं। इसी कारण कई बार यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि शहर में कहीं भी अवैध पार्किंग पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
इस सख्त कार्रवाई का असर अब देखने को मिल रहा है। प्रमुख चौक-चौराहों पर पहले की तुलना में अव्यवस्थित पार्किंग में कमी आई है और वाहन चालकों में अनुशासन बढ़ा है। ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन कर सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने में सहयोग करें।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



