राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के सरगुजा आगमन पर कड़ी ट्रैफिक व्यवस्था, कई मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित
- Admin Admin
- Nov 17, 2025
अंबिकापुर, 17 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के 20 नवंबर को प्रस्तावित सरगुजा आगमन को देखते हुए अंबिकापुर शहर में विशेष सुरक्षा और यातायात व्यवस्था लागू कर दी गई है। राष्ट्रपति के पीजी कॉलेज मैदान, अंबिकापुर में आगमन कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों को होने वाली संभावित परेशानी से बचाने और शहर में सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए सरगुजा पुलिस ने सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रभावी ट्रैफिक डायवर्सन जारी किया है।
जारी एडवाइजरी के अनुसार, सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक आकाशवाणी चौक से पॉलिटेक्निक कॉलेज गेट नंबर-1 (रिंग रोड) तक तथा घड़ी चौक से किसान राइस मिल मोड़ तक मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। मनेन्द्रगढ़ रोड और बनारस रोड से आने वाली यात्री बसें एवं चारपहिया वाहन साई मंदिर तिराहा, महापौर मार्ग, रावत रेजीडेंसी तिराहा, कन्या परिसर रोड होते हुए गंगापुर मोड़ और मासूम अस्पताल के पास रिंग रोड की ओर डायवर्ट किए गए हैं।
इसी तरह बलरामपुर और प्रतापपुर रोड से आने वाले वाहनों को रिंग रोड के माध्यम से प्रतापपुर चौक, लरंगसाय चौक, चांदनी चौक, सद्भावना चौक, भारतमाता चौक और बस स्टैंड की ओर भेजा जाएगा। रायगढ़ और बिलासपुर रोड से आने वाले वाहनों को रिंग रोड के रास्ते भारतमाता चौक, बिलासपुर चौक, नया बस स्टैंड, गंगापुर मोड़, माखन विहार तिराहा और एमजी रोड की ओर से आगे बढ़ाया जाएगा।
भारी वाहनों के लिए सुबह 5 बजे से दोपहर 3 बजे तक शहर सीमा में नो-एंट्री रहेगी। हालांकि, आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों को आने-जाने की अनुमति दी गई है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करते हुए अनावश्यक भीड़भाड़ से बचें और सहयोग करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह



