नवाचार और रचनात्मकता के महत्व से छात्र हो रहे प्रेरित : ऋषभ पांडेय
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

कानपुर, 21अप्रैल (हि. स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन की तरफ से विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार सीएसजेएमआईएफ के सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया। स्वागत भाषण शैलेंद्र यादव, नवाचार अधिकारी, सीएसजेएमआईएफ द्वारा दिया गया। उन्होंने विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस के महत्व और इसे मनाने के उद्देश्य को स्पष्ट किया। यह जानकारी सोमवार को कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने दी।
कुलपति ने बताया कि इस सेमिनार के मुख्य वक्ता ऋषभ पांडेय थे , सहायक प्रबंधक, एसआईआईसी, आईआईटी कानपुर, जिन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए साथ ही छात्रों ने अत्यधिक रुचि दिखाई और सेमिनार में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मुख्य वक्ता ऋषभ पांडेय ने अपने भाषण में छात्रों को प्रेरित किया और नवाचार और रचनात्मकता के महत्व को समझाया। छात्रों को नए तरीके से सोचने की प्रेरणा दी। साथ ही, उन्होंने नवाचार की बेहतरीन उदाहरणों पर प्रकाश डाला और रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन थिंकिंग के बारे में भी बताया। छात्रों को उनकी रचनात्मक सोच की परीक्षा लेने के लिए कुछ तात्कालिक कार्य भी दिए।
कार्यक्रम का समापन अनिल कुमार त्रिपाठी, प्रबंधक, इनक्यूबेशन, सीएसजेएमआईएफ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इस सेमिनार का आयोजन और समन्वय शैलेंद्र यादव, इनोवेशन अधिकारी, सीएसजेएमआईएफ द्वारा किया गया, और इसे डॉ शिल्पा डी. कायस्था , डीन इनोवेशन, छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन के मार्गदर्शन और समर्थन से आयोजित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद