विमान हादसे पर सुदेश महतो ने जताया दुख

रांची, 12 जून (हि.स.)। अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और यात्रियों और आम लोगों के हताहत होने पर आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने गहरी संवेदना जाहिर की है।

उन्होंने गुरुवार को शोक प्रकट करते हुए कहा कि लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान का अहमदाबाद हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त होना अत्यंत पीड़ादायक और मन को विचलित करने वाली घटना है।

उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में उनकी संवेदनाएं सभी पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं। भविष्य में ऐसे हादसे न हों, इसके लिए विशेष कदम उठाए जाने चाहिए और सुरक्षित प्रणाली विकसित की जाए।

पार्टी के अन्य नेता सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक निर्मल महतो, पूर्व विधायक लंबोदर महतो, डॉ देवशरण भगत, प्रवीण प्रभाकर, हसन अंसारी, डोमन सिंह मुंडा ने भी हादसे पर दुःख जताया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर