हिसार : भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने ठोकी चुनावी ताल

सुरेंद्र मेहरा ने किया मेयर पद के लिए नामांकनहिसार, 17 फरवरी (हि.स.)। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने नगर निगम चुनावों में ताल ठोकते हुए हिसार से मेयर पद के लिए सुरेंद्र मेहरा एडवोकेट को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ सुरेंद्र मेहरा ने संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर और बहुजन नायक कांशीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत मेयर पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता संतलाल अंबेडकर और अमित जाटव विशेष रूप से मौजूद रहे और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपने प्रत्याशी का नामांकन करवाया। संतलाल ने कहा कि भीम आर्मी चीफ एवं नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद से प्रेरणा लेकर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने पहली बार हिसार मेयर पद के लिए चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। हिसार जिले के सारे कार्यकर्ता घर घर जाकर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोटों की अपील करेंगे। इस अवसर पर भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए नगर निगम चुनाव में परिवर्तन लाने का संकल्प लिया। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेताओं ने कहा कि यह चुनाव समाज में न्याय, समानता और विकास की नई दिशा तय करेगा। पार्टी हिसार में स्वच्छ, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। पार्टी उम्मीदवार सुरेंद्र मेहरा ने कहा यह चुनाव सिर्फ सत्ता का संघर्ष नहीं बल्कि आम जनता के अधिकारों की लड़ाई है। हमें एक ऐसा शासन चाहिए जहां हर वर्ग को समान अवसर मिले और विकास की रोशनी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। नामांकन के दौरान पार्टी के अनेक समर्थक मौजूद रहे। इनमें मुख्य रूप से सुरेंद्र मेहरा, एडवोकेट संतलाल अंबेडकर, अमित जाटव, एडवोकेट पूनम, प्रदीप यादव, सुधीर सातरोड, राजबीर सिंह नाफ़रिया, दिनेश मेहरा, जयवीर गोदारा, अजीत चोपड़ा, मांगेराम बगला, रोहताश यादव, एडवोकेट शुभम हालू, अशोक वाल्मीकि, मोहित कैमरी और अत्यादि समर्थक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर