तामुलपुर में बच्ची बरामद- 45 दिन की परित्यक्त नवजात को दत्तक ग्रहण केंद्र में रखा गया

तामुलपुर (असम), 7 जून (हि.स.)। 18 अप्रैल को तामुलपुर ज़िले के गोरेश्वर सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र में एक परित्यक्त नवजात बच्ची मिली थी। उसे ज़िला बाल संरक्षण इकाई द्वारा तामुलपुर स्थित सरकारी दत्तक ग्रहण केंद्र में देखभाल और सुरक्षा के लिए भेजा गया है। केंद्र ने आज बताया है कि काफी प्रयासों के बावजूद अब तक बच्ची के परिवार का कोई पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार, बच्ची की उम्र लगभग 45 दिन है और उसकी मां बोड़ो समुदाय से हैं तथा मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जाती हैं। बाल संरक्षण इकाई ने आम जनता से आह्वान किया है कि अगर बच्ची के परिवार के बारे में कोई जानकारी हो, तो जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय, चारांगबाड़ी, पुराना चौक, तामुलपुर को सूचित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर