विकास की नई उड़ान है केन्द्र का बजट : अनुप्रिया पटेल

मीरजापुर, 17 फ़रवरी (हि.स.)। मीरजापुर की सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यह बजट कृषि, एमएसएमई, बुनियादी ढांचे और वैश्विक प्रतिस्पर्धा जैसे चार प्रमुख स्तंभों पर आधारित है। कराधान, ऊर्जा, शहरी विकास, वित्तीय सुधार और खनन के छह प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित है।

केन्द्रीय मंत्री ने सोमवार को सिटी क्लब सिविल लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता और बजट संगोष्ठी में केन्द्रीय बजट 2025-26 पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस बजट के तहत मध्यम वर्ग और वरिष्ठ नागरिकों को कर राहत, किसानों को समर्थन, स्टार्टअप और एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। शिक्षा और कौशल विकास के लिए 50,000 अटल टिंकरिंग लैब्स, 75,000 मेडिकल सीटें और आल फार एजुकेशन प्रोजेक्ट लाने की घोषणा हुई है।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। अनुप्रिया पटेल ने मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड के तहत भारत को वैश्विक नेतृत्व की ओर अग्रसर करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर