फरीदाबाद में 42 डिग्री तक पहुंचा तापमान, सडक़ों पर दिन में पसरा सन्नाटा
- Admin Admin
- Jun 11, 2025

फरीदाबाद, 11 जून (हि.स.)। फरीदाबाद शहर में पिछले तीन दिनों से गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से लोग परेशान हो गए हैं। बुधवार को भी तेज धूप और लू ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। सडक़ों पर दोपहर के समय सन्नाटा छाया रहा, क्योंकि लोग बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकल रहे है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिन और ऐसी ही गर्मी रहने वाली है। इस दौरान अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आस पास पहुंच सकता है। हालांकि राहत की बात ये है कि वीकेंड पर बादल छाने और हल्की बारिश होने की उम्मीद है। जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। लोगों का कहना है कि इस बार पिछले साल से भी ज्यादा गर्मी पड़ रही है। धूप इतनी तेज है कि बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। जब लोग बाहर जाते भी हैं, वे सिर और चेहरे को कपड़े से ढककर, पानी की बोतल साथ लेकर निकल रहे हैं। लू से बचने के लिए खूब पानी पी रहे है, हल्के और सूती कपड़े पहनें और दोपहर में बाहर जाने से भी बचें रहे है। वहीं डॉक्टरों ने भी लोगों को सलाह दी है कि दिन के 12 से शाम के 4 तक घर से बाहर न निकले बहुत ज्यादा जरूरी पडऩे पर ही घर से बाहर निकले, लेकिन इस दौरान बच्चे और बूढ़े बुजुर्गों को लेकर बाहर न निकले। ज्यादा गहरे रंग के कपड़े ना पहने हल्के रंग के कपड़े पहने।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर