सोनीपत: 90 करोड़ की लागत से ट्रीटमेंट प्लांट का टेंडर स्वीकृत: मेयर
- Admin Admin
- Jul 14, 2025

सोनीपत, 14 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम मेयर राजीव जैन नकहा कि 90 करोड़ की लागत से सीवरेज
ट्रीटमेंट प्लांट का टेंडर स्वीकृत हो गया है। शहर के विभिन्न इलाकों में लंबे समय से
चली आ रही सीवरेज की समस्या के समाधान की दिशा में नगर निगम ने ठोस कदम उठाए हैं। सोमवार
को वार्ड 14 की प्रमुख कॉलोनियों में नई सीवर लाइन डालने का कार्य शुरू हुआ है, वहीं
राठधना में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की भी योजना धरातल पर उतरने लगी है।
सोनीपत के वार्ड 14 की नरेंद्र नगर, मोहन नगर और राजीव नगर
कॉलोनियों में सीवरेज की गंभीर समस्या को देखते हुए नगर निगम ने 86 लाख रुपये की लागत
से नई सीवर लाइन बिछाने का कार्य आरंभ कर दिया है। मेयर राजीव जैन व पार्षद सूर्य दहिया
ने होली चाइल्ड स्कूल के पास नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया।
राजीव जैन ने नरेंद्र
नगर व रूप नगर की गलियों का दौरा कर नागरिकों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने बताया कि
नरेंद्र नगर की सीवरेज लाइन का डाइवर्जन बैंयापुर खुर्द की मुख्य सड़क से गुजर रही बड़ी
लाइन में किया जाएगा, जिससे लोड कम होगा। नागरिकों ने बताया कि गंदा पानी गलियों में
जमा होने से घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। मोहन नगर और राजीव नगर में नई
सीवर लाइन डाली जाएगी। साथ ही, राठधना में 90 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
का टेंडर भी जारी हो चुका है। इसी क्रम में वार्ड 18 स्थित सेक्टर 23 में फुटपाथ की
मरम्मत व सौंदर्यीकरण का कार्य भी शुरू हुआ है, जिस पर 28 लाख रुपये खर्च होंगे। कार्यक्रम
में बड़ी संख्या में गणमान्य व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना