जींद : अनाज मंडी में 30 साल पुरानी जलभराव की समस्या का होगा स्थायी समाधान : देवेंद्र अत्री
- Admin Admin
- Jul 14, 2025
जींद, 14 जुलाई (हि.स.)। उचाना अनाज मंडी में बारिश के बाद होने वाले जलभराव की 30 साल पुरानी समस्या का समाधान होगा। करीब साढ़े सात लाख रुपये खर्च करके 25 एचपी (हार्स पॉवर) की जगह 50 एचपी (हार्स पॉवर) की मोटर मार्केटिंग बोर्ड द्वारा मार्केट कमेटी प्रांगण में रखी। सोमवार को विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री द्वारा बटन दबा कर इस मोटर की शुरूआत की। अब जलभराव की समस्या बारिश के समय जो होती थी वो काफी हद तक कम होगी। आढ़तियों, किसानों द्वारा लंबे समय से जलभराव के समाधान की मांग की जा रही थी।
विधायक ने कहा कि अनाज मंडी में जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान हो इसको लेकर वो प्रयासरत थे। अनाज मंडी में जलभराव बारिश के दौरान होने की समस्या कावऊी पुरानी है। इस समस्या का समाधान हो इसको लेकर जिस ड्रेन से पानी की निकासी होती है वहां 25 हार्स पॉवर की मोटर थी। यहां पर अब 50 हार्स पॉवर की मोटर रखी गई है ताकि स्थाई समाधान पानी निकासी हो। बारिश के समय तेजी से पानी की निकासी ड्रेन के माध्यम से हो।
अत्री ने कहा कि जो अंडरपास के पास एचटीपी है वहां पर भी जो 25 हार्स पॉवर की मोटर थी वहां पर भी 40 हार्स पॉवर की मोटर जन स्वास्थ्य विभाग रख रहा है ताकि यहां पर भी पानी की निकासी तेजी हो। सर्विस रोड पर जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान हो इसको लेकर एनएचएआई द्वारा 12 फीट के पाइप दबाए जा रहे है। वहीं विधायक द्वारा नागरिक अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में पहुंच कर यहां पर चल रही आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का निरीक्षण करने के साथ-साथ यहां पर होने वाले एक्सरे, सीएचसी केंद्र सहित बिल्डिंग का निरीक्षण भी किया। पांच लाख रुपये तक का उपचार परिवार के एक सदस्य का मुफ्त आयुष्मान कार्ड से होता है। सबका साथ सबका विकास सोच के तहत निरंतर कार्य सरकार कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



