-एसआई को बस अड्डे के पास उतार हुए फरार
जींद, 8 अगस्त (हि.स.)। कार सवार बदमाशों ने पुलिस सब इंस्पेक्टर को लिफ्ट देकर कार में बैठा लिया और उससे जबरन 4700 रुपये छीन लिए। इसके बाद आरोपित उसे नए बस स्टैंड के पास उतार कर फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने चार युवकों को नामजद कर के उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस एसआई हाई कोर्ट जा रहा था।
शुक्रवार को सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से जींद के ढिगाना गांव और हाल आबाद जुलाना बिजली घर के पास रहने वाले अनूप सिंह ने बताया कि वह पुलिस विभाग में रोहतक में थाना शिवाजी कॉलोनी में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। सात अगस्त को उसे हाई कोर्ट एनडीपीएस एक्ट के मामले को लेकर हाई कोर्ट में रिप्लाई देना था। इसलिए वह हाई कोर्ट जाने के लिए सुबह चार बजे घर से निकला और जुलाना बाईपास पर ठेका के सामने खड़ा हो गया। वहां रोहतक की तरफ से एक स्कॉर्पियो गाड़ी आकर उसके पास रूकी। इसमें चार लड़के बैठे हुए थे। उन्होंने कहा कि वह जींद की तरफ जा रहे हैं, इसलिए उसे भी ले चलेंगे। वह गाड़ी में बैठ लिया। उसने युवकों से नाम पूछा तो जो लड़का गाड़ी चला रहा था, उसने अपना नाम शामलो खुर्द गांव का हैप्पी बताया। उसके पास ही बैठे लड़के ने अपना नाम शामलो कलां निवासी अंकित, तीसरे ने शामलो खुर्द निवासी राहुल और चौथे ने सूरज बताया। जब वह जींद नया बाईपास पर हवेली के पास पहुंचे तो चारों ने अपनी गाड़ी रोक दी और उससे कहने लगे कि जो भी कैश या सामान उसके पास है, निकाल दे। उसने मना किया तो चारों ने उसे पकड़ लिया और जबरदस्ती उसकी जेब से 4700 रुपये निकाल लिए। इसके बाद उसे गाड़ी से नीचे उतारने लगे। अनूप ने कहा कि उसे हाईकोर्ट जाना है, इसलिए ऐसा न करें लेकिन आरोपित नहीं मानें और उसे नया बस स्टैंड के पास उतार कर फरार हो गए। जाते समय आरोपिताें ने धमकी दी कि घटना के बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे। उसने डायल 112 को कॉल की। डायल 112 मौके पर पहुंची। जिसे सूचना देने के बाद वह हाईकोर्ट चला गया। वहां से वापस आने के बाद अनूप ने पुलिस को शिकायत दी। सदर थाना पुलिस ने अनूप सिंह की शिकायत पर हैप्पी, अंकित, राहुल, सूरज को नामजद कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



