रजरप्पा भैरवी नदी में डूबे युवक का शव तेनुघाट में मिला

रामगढ़, 1 जुलाई (हि.स.)।

रामगढ़ जिले के प्रसिद्ध रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका दरबार में पूजा करने आया युवक भैरवी नदी में डूब गया था। तीन दिन पहले हुए इस हादसे के बाद पुलिस उसकी लाश की तलाश नदियों में कर रही थी। 72 घंटे के बाद उसकी लाश तेनुघाट डैम के पास मिली है। रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार खुद अपनी टीम के साथ गए थे और नदी से उसे युवक की लाश निकाली।

उन्होंने बताया कि पटना से दर्शन करने आए परिवार का एक युवक नहाने के दौरान भैरवी नदी में डूब गया था। नदी का बहाव तेज होने के कारण शशि कुमार नामक युवक देखते ही देखते नदी में समा गया था। तेनुघाट डैम में एक पेड़ पर उसकी लाश फंस गई थी। शशि कुमार अपने परिवार के संग बिहार की राजधानी पटना के अतवारपुर से रजरप्पा स्थित मां छिन्नमास्तिका मंदिर पूजा अर्चना के लिये पहुंचा था। मंगलवार को शशि कुमार का पोस्टमार्टम किया गया और उसके बाद परिजनों को शव सौंपा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर