
- शिवालयों में गूंजे हर-हर महादेव के जयघोष, भोर से शुरू हुआ जलाभिषेक
मीरजापुर, 14 जुलाई (हि.स.)। सावन के पहले सोमवार पर शिवभक्ति की बयार से माता विंध्यवासिनी की नगरी पूरी तरह महादेवमय हो गई। तड़के भोर से ही श्रद्धालुओं की टोलियां ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोष के साथ शिवालयों की ओर निकल पड़ीं। शिवभक्तों ने गंगाजल, दूध, दही, शहद व बेलपत्र से महादेव का रुद्राभिषेक कर परिवार और समाज की मंगलकामना की।
श्री रामेश्वर महादेव मंदिर, शिवपुर में सुबह से ही दर्शन-पूजन व जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया। महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की भारी भीड़ शिवधामों में उमड़ पड़ी। श्री कंतितेश्वर महादेव (कंतित), श्री भूतेश्वर महादेव (रामगया घाट), दुग्धेश्वर महादेव (गजिया), बाबा बूढ़ेनाथ (बावली चौराहा), श्री नंदेश्वर महादेव (रोडवेज), मुक्तेश्वर महादेव (मोतिया तालाब), और पंचमुखी महादेव (विंध्याचल मंदिर परिसर) सहित शहर के प्रमुख शिवालयों में दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा